India VS West Indies 2nd ODI:Kuldeep Yadav Reacts on Indian bowling performance | वनइंडिया हिंदी

2018-10-25 25

India vs Windies:While briefing the media after the ODI match with the West Indies, cricketer Kuldeep Yadav said, “It was difficult to ball due to dew and Shai Hope was batting really well.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला टाई हो गया. इस बीच भारत की गेंदबाजी पर कुलदीप यादव ने शानदार बताया.हालांकि कुलदीप ने कहा कि ओस की वजह से गेंदबाजी में काफी परेशानी हो रही थी.और विंडीज बेहतर प्रदर्शन कर रही थी.ऐसे में मैंने बहुत गलती की जिसकी वजह से मैच का रुख बदल गया. लेकिन पूरी टीम के गेंदबाजों की बॉलिंग को कुलदीप ने बेहद शानदार बताया.

#KuldeepYadav #INDvsWI